लखनऊ/एबीएन न्यूज़। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा ने 23 नवंबर 2025 को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर जारी पुनर्विकास और आधुनिकीकरण कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ श्री सुनील कुमार वर्मा, मुख्यालय से आए वरिष्ठ अधिकारी तथा रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (RLDA) के अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक को निर्माणाधीन नई स्टेशन बिल्डिंग, स्टेशन अपग्रेडेशन, भीड़ नियंत्रण व्यवस्था और स्वच्छता प्रबंधन सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता और गति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नई स्टेशन बिल्डिंग में मिलेंगी आधुनिक सुविधाएँ
चारबाग स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर निर्माणाधीन नई स्टेशन बिल्डिंग का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इस परियोजना में शामिल हैं—
- आधुनिक एवं विस्तृत प्रतीक्षालय
- उन्नत एवं स्वच्छ शौचालय
- बड़ी पार्किंग सुविधा
- प्लेटफॉर्मों का आधुनिकीकरण
- प्रवेश एवं निकास द्वारों का नवीनीकरण
इन सुविधाओं का उद्देश्य बढ़ते रेल यातायात के अनुरूप यात्रियों को बेहतर सुविधा, सहजता और आधुनिक अवसंरचना प्रदान करना है।

यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि – महाप्रबंधक
महाप्रबंधक श्री वर्मा ने कहा कि चारबाग स्टेशन का पुनर्विकास कार्य उत्तर रेलवे की प्राथमिक परियोजनाओं में शामिल है। उनका कहना था कि इस परियोजना का उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करना है।
उन्होंने संबंधित सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य तय समय सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएँ, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। चारबाग स्टेशन का नया स्वरूप लखनऊ को आधुनिक रेलवे सुविधाओं से सुसज्जित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
![]()












