Last Updated:
अमिताभ बच्चन ने कुछ घंटे पहले एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था, जिसे पढ़कर लोग बेचैन हो रहे हैं. वायरल पोस्ट पढ़कर लगता है कि मेगास्टार किसी हालात पर तंज कस रहे हैं. साथ ही, अपने दिल का हाल बयां कर रहे हैं. कई लोग बिग बी के बयान को उनकी पत्नी जया बच्चन से जोड़कर देख रहे हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया के दौर में खुलकर कहने का बड़ा जोखिम है. अमिताभ बच्चन इसे समझते हैं, फिर भी अपने दिल की बात कहने से खुद को रोकते नहीं. वे अक्सर क्रिप्टिक पोस्ट के जरिये अपने जज्बात बयां करते हैं. जिसकी जैसी समझ, वह उनकी बातों का वैसा मतलब निकाल लेता है. अमिताभ बच्चन ने एक ताजा पोस्ट किया है, जिसमें वह किसी संदर्भ में तंज कसते नजर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में लिखा, ‘कुछ कहना या न कहना, अब आपके कंट्रोल में नहीं रहा.’ उन्होंने छिपाते हुए भी बहुत कुछ कह दिया है. जो समझ सकते हैं, उनके लिए यह इशारा काफी है. हालांकि, यहां बिग बी के फैंस उनकी बातों का दिलचस्प मतलब निकाल रहे हैं और हंसी-मजाक के बीच अपना ज्ञान बघार रहे हैं. एक यूजर मजाक में लिखता है, ‘सबकुछ जया जी की कंट्रोल में लगता है.’ दूसरा यूजर अपना दर्शन बयां करता है, ‘इंद्रियां किसी एक के कंट्रोल में हैं. माया के जाल में मत बह जाना.’ तीसरा फैन लिखता है, ‘आप सही हैं. हमारी बस में कुछ नहीं है, लेकिन परमेश्वर हम सबको कंट्रोल कर रहे हैं. उन्हीं के पास बागडोर है.’ पांचवां यूजर कयास लगाता है, ‘लगता है कि जया जी यह अकाउंट ऑपरेट कर रही हैं.’

(फोटो साभार: Facebook/Amitabh Bachchan)
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ को कर रहे होस्ट
अमिताभ बच्चन ने कुछ घंटे पहले यह पोस्ट किया था, जिस पर हजारों लाइक्स और सैंकड़ों कमेंट आ गए हैं. मेगास्टार कभी-कभार खुलकर अपनी बात रखते हैं, मगर बड़े मसलों पर उनकी चुप्पी लोगों को सालती है. हालांकि, जब-जब परिवार पर आंच आई, वे अपनी नाराजगी जाहिर करने से चूके नहीं. मेगास्टार के पुराने बयान इसका सबूत हैं. बहरहाल, वह ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ को होस्ट कर रहे हैं, जहां वह आम और खास लोगों के साथ गुफ्तुगू के दौरान अपनी जिंदगी और सिनेमा के दिलचस्प किस्से सुनाते रहते हैं.
‘सात हिंदुस्तानी’ से किया था डेब्यू
अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से डेब्यू किया था, हालांकि शुरुआत में उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं. उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन भी बना लिया था, लेकिन अचानक किस्मत ने पल्टी मारी. प्रकाश मेहरा की एक्शन फिल्म ‘जंजीर’ में इंस्पेक्टर विजय खन्ना की बड़ी सफलता ने उन्हें स्टार बना दिया. वे फिर कई फिल्मों में ‘विजय’ नाम के किरदार निभाते हुए दिखाई दिए. वे आगे ‘अभिमान’ और ‘नमक हराम’ जैसी शानदार फिल्मों में नजर आए.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()











