सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। जिलाधिकारी श्री बी० एन० सिंह ने आज विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत विकास खंड चतरा के विभिन्न विद्यालयों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े कार्यों जैसे नाम फीडिंग, गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण की प्रगति का स्थलीय जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय बरइल के बूथ पर पहुँचे, जहाँ सफाई कर्मी इन्द्र बहादुर अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित सफाई कर्मी का निलंबन सुनिश्चित किया जाए तथा पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।

इसके बाद विभिन्न बूथों पर बीएलओ की उपस्थिति की समीक्षा के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
- विकास खंड नगवां के प्राथमिक विद्यालय दरेव में शिक्षा मित्र बिक्रम सिंह अनुपस्थित मिले।
- विकास खंड चोपन के प्राथमिक विद्यालय बिल्ली द्वितीय में सहायक अध्यापिका अर्चना तिवारी अनुपस्थित पाई गईं।
इन सभी मामलों में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन भुगतान रोकने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, ऐसे में किसी भी स्तर की लापरवाही किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, तहसीलदार सदर अमित कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()












