बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ बीना बस स्टैंड के पीछे स्थित रेलवे लाइन पर एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बीना पुलिस चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सरोज ने बताया कि रात लगभग 2:50 बजे कृष्णशीला रेलवे स्टेशन मास्टर की ओर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घायल युवक को एम्बुलेंस से दिबुलगंज अस्पताल, अनपरा भेजवाया।
घायल युवक की पहचान राहुल दुबे, पुत्र स्व. मंगल दुबे (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी क्वार्टर संख्या 368, बीना कॉलोनी, ग्राम जमशीला के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार राहुल ने लगभग पांच माह पूर्व एनसीएल बीना परियोजना में अपने पिता के स्थान पर नौकरी ज्वाइन की थी।
प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए नेहरू चिकित्सा, जयंत ले गए, जहाँ उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार स्थिति गंभीर है, लेकिन उपचार किया जा रहा है।
घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि युवक रात के समय रेलवे ट्रैक के पास क्यों पहुँचा और हादसा कैसे हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कहा है कि जाँच के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा।
![]()












