सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने शनिवार को जनपद के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसील ओबरा के भाग संख्या 35, अलउर के बीएलओ श्री आशीष कुमार सिंह (अनुदेशक, बेसिक शिक्षा विभाग) द्वारा एसआईआर प्रक्रिया का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लेने पर जिलाधिकारी ने उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि श्री आशीष कुमार सिंह ने अपने अथक परिश्रम व बेहतर कार्ययोजना के चलते एसआईआर प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य बीएलओ भी इसी प्रकार समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करें।

बीएलओ आशीष कुमार सिंह ने जिलाधिकारी के समक्ष बताया कि उन्होंने पहले 500 में से 300 मतदाताओं का मैपिंग कार्य पूरा किया। इसके बाद उन्होंने सभी मतदाताओं का विवरण कार्बन कॉपी पर लिखा तथा प्रत्येक व्यक्ति को एक प्रति देकर उस पर हस्ताक्षर करवाए और फिर प्रति वापस लेकर सुरक्षित रखा। इससे कार्य की गति तेज होती गई और सटीकता भी सुनिश्चित हुई।
जिलाधिकारी द्वारा सुझाव मांगे जाने पर बीएलओ ने कहा कि गणना प्रपत्र की एक प्रति मतदाताओं को दे दी जाए, जिस पर हस्ताक्षर कर वे वापस जमा करा सकें। कोशिश की जाए कि गणना प्रपत्र स्वयं बीएलओ भरे, ताकि जिन लोगों को फॉर्म भरने में कठिनाई होती है, उनका विवरण सही तरीके से दर्ज हो सके। इन सुझावों को जिलाधिकारी ने उपयोगी बताते हुए अन्य बीएलओ को भी इसी प्रकार कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
![]()











