बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। बीना क्षेत्र में कोयला उत्पादन (Coal Production) और ओवर बर्डन (OB) की दैनिक रिपोर्टिंग में अनियमितताओं को लेकर कर्मचारियों में बढ़ते असंतोष के बीच भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने सोमवार शाम प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। बीएमएस अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की जा रही रिपोर्टों में लगातार गड़बड़ियाँ सामने आ रही हैं। वास्तविक उत्पादन की तुलना में रिपोर्ट में कम आंकड़े दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे कर्मचारियों की कार्यक्षमता का सही आकलन नहीं हो पा रहा है और उनका निर्धारित इनसेंटिव भी प्रभावित हो रहा है।
अभिषेक सिंह ने बताया कि यह मामला पहले भी कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन अब तक न तो किसी प्रकार का सुधार हुआ और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई। इस स्थिति से श्रमिकों में रोष बढ़ रहा है और मनोबल पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि रिपोर्टिंग प्रणाली में पारदर्शिता नहीं लाई गई तो इसका प्रतिकूल प्रभाव कोयला उत्पादन पर भी पड़ सकता है।
बीएमएस ने ज्ञापन के माध्यम से प्रबंधन से 15 दिनों के भीतर मामले की विस्तृत जाँच कराने, दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने और प्रभावित कर्मचारियों का लंबित इनसेंटिव तत्काल देने की माँग की है। संगठन ने ड्रैगलाइन, शॉवेल, डम्पर और सरफेस मिनरल्स ऑपरेटर्स को लॉग बुक/लॉग शीट व डेली लोड शीट उपलब्ध कराने की भी माँग रखी है, ताकि कार्य और उत्पादन का वास्तविक रिकॉर्ड दर्ज हो सके।
यूनियन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा में समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन द्वारा धरना-प्रदर्शन सहित व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी बीना प्रबंधन की होगी।
![]()












