बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र से दो दिन पूर्व चोरी हुए ठेले को पुलिस ने मंगलवार सायं लगभग 4 बजे बरामद कर लिया। ठेला चोर उसे लेकर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की ओर भागा और रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गया।
पीड़ित बबलू सोनकर ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर अपने ठेले की चोरी की जानकारी दी थी। घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक सीसीटीवी फुटेज में एक छोटी हाथी (पिकअप) वाहन पर ठेला लादकर ले जाते हुए स्पष्ट दिखाई दिया था। वाहन बीना से अनपरा की दिशा में जाता दिखा, जिसके आधार पर पुलिस ने पड़ोसी जिले तक तलाशी अभियान चलाया।
लगातार खोजबीन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ठेला बरामद करने में सफल रही। हालांकि, ठेला वापस मिलने के बावजूद आरोपी चोर पुलिस की पकड़ से अब भी बाहर है। पुलिस का कहना है कि मार्ग में लगे कैमरों की फुटेज की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ठेला वापस मिलने पर ठेला मालिक बबलू सोनकर ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और राहत की सांस ली।
![]()











