सिंगरौली/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने शुक्रवार को अपना 41वां स्थापना दिवस भव्यता के साथ मनाया। इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय स्थित सिंगरौली स्टेडियम में केंद्रीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शीर्ष प्रबंधन से लेकर बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम में एनसीएल के सीएमडी श्री बी. साईराम, पूर्व सीएमडी—श्री ए. के. दास, श्री एस. वी. चाओजी, सुश्री शांतिलता साहू, श्री टी. के. नाग, श्री बी. आर. रेड्डी, श्री पी. के. सिन्हा—सहित निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (परियोजना एवं योजना) श्री आशुतोष द्विवेदी और मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।
इसके अलावा श्रमिक संगठनों के जेसीसी सदस्य—सीएमएस से श्री अजय कुमार, आरसीएसएस से श्री लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्री अशोक कुमार मिश्रा, एचएमएस से श्री अशोक कुमार पांडे तथा सीएमओएआई महासचिव श्री सर्वेश सिंह—भी मंच पर उपस्थित रहे। परियोजनाओं एवं मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय जनसमूह बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

एनसीएल प्रबंधन और श्रमिक संगठनों प्रतिनिधियों ने किया संबोधन
स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सीएमडी श्री बी. साईराम, पूर्व CMDगण, निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार, जेसीसी श्रमिक संघ प्रतिनिधि एवं अधिकारी संघ प्रतिनिधि द्वारा संबोधन किया गया।
अपने संबोधन में सीएमडी श्री बी. साईराम ने एनसीएल परिवार को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए संगठनिक दक्षता में वृद्धि, आधुनिक तकनीकों के उपयोग, डिजिटलीकरण और मानव संसाधन के प्रभावी प्रबंधन पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने मशीनों के सुरक्षित और उन्नत उपयोग के साथ-साथ कोयले की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
वैश्विक एवं राष्ट्रीय कोयला परिदृश्य में तेजी से हो रहे बदलावों का उल्लेख करते हुए सीएमडी ने कहा कि वैज्ञानिक सोच, नवाचार और प्रतिस्पर्धी माहौल के अनुरूप काम करना समय की जरूरत है। उन्होंने एनसीएल को भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप तैयार रहने का आह्वान किया।
उन्होंने विशेष रूप से डिजिटलीकरण, ब्रांड पोजिशनिंग, वैल्यू एडिशन, ऊर्जा दक्षता, अनुसंधान एवं विकास तथा व्यवसाय विविधीकरण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुनील प्रसाद सिंह ने दिया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एनसीएल की प्रतिभा का सम्मान
एनसीएल के 41वें स्थापना दिवस पर मास्को वूशु स्टार अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में विंगचुन एवं ड्यूलियन विथ वेपन इवेंट में दो कांस्य पदक जीतने वाली
सुश्री खुशबू साकेत को सम्मानित किया गया।
खुशबू साकेत एनसीएल द्वारा आयोजित “आरोहण समर कैंप” की पूर्व प्रशिक्षु रही हैं और वर्तमान में इसी कैंप में प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं दे रही हैं। उनके सम्मान से समारोह में उत्साह का नया संचार हुआ।
सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों को मोहित किया
स्थापना दिवस की संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एनसीएल द्वारा पोषित शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को आकर्षित किया।
साथ ही प्रसिद्ध बालाजी बैंड की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
पूरे आयोजन में उत्सव, गौरव और एकता का अद्भुत समन्वय दिखाई दिया।
![]()












