सिंगरौली/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में नवंबर माह के दौरान कुल 35 कर्मियों—5 अधिकारी एवं 30 कर्मचारियों—ने अपनी सेवाएं पूर्ण कर सेवानिवृत्ति ग्रहण की। एनसीएल मुख्यालय से नगर प्रशासन, सिविल विभाग के सहायक फोरमैन श्री रामेश्वर भारती भी इसी माह सेवानिवृत्त हुए।
सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में शनिवार को एनसीएल मुख्यालय में एक गरिमामय अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री आशुतोष द्विवेदी, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुनील प्रसाद सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों की रिक्ति कंपनी के लिए अपूर्णीय है। उन्होंने एनसीएल के विकास में उनके बहुमूल्य योगदान को याद करते हुए उनके स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की मंगलकामनाएं दीं।
निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री आशुतोष द्विवेदी ने भी अपने संबोधन में सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद कर्मियों को अपने स्वास्थ्य, व्यक्तिगत अभिरुचियों तथा पारिवारिक दायित्वों पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
समारोह के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने कार्यकाल के स्मरणीय अनुभवों को साझा किया। एनसीएल की तरफ से सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से संबंधित आवश्यक उपादेय प्रदान किए गए। एनसीएल की सभी परियोजनाओं और इकाइयों में भी सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें गरिमामय विदाई दी गई।
![]()












