बीना,/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी–शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम कोहरौलिया में सामुदायिक भवन के सामने झाड़ियों के बीच एक एनसीएल के ट्रक पर हायड्रा मशीन से भारी सामान लोड किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार सुबह लगभग 6 बजे के बाद का है, जिसे राहगीरों द्वारा मोबाइल में कैद किया गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक को झाड़ियों के बीच खड़ा किया गया है, जहां रंग-बिरंगे कपड़े से ढका एक बड़ा और भारी सामान हायड्रा के माध्यम से ट्रक में चढ़ाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लोडिंग का कार्य अत्यंत संदिग्ध तरीके से किया गया और इसके बाद ट्रक शक्तिनगर की दिशा में रवाना हो गया।
इस मामले में जब अधिकारियों व थाना प्रभारी शक्तिनगर राम दरस राम से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस को ऐसी किसी घटना की औपचारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि ट्रक में लोड किया गया सामान संभवतः 8 नवंबर को एनसीएल बीना वर्कशॉप में हॉपैक इंजन से जुड़ी घटना से संबंधित हो सकता है। हालांकि एबीएन न्यूज इस दावे की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की जांच कर वास्तविकता उजागर की जाए।
वास्तविक स्थिति का पता ग्राम कोहरौलिया पंचायत एवं मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल वायरल वीडियो ने क्षेत्र में कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है, जिसके चलते लोग प्रशासन से त्वरित जांच की मांग कर रहे हैं।
![]()












