लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंघल ने सोमवार को गोंडा–बुढ़वल रेलखंड के घाघरा घाट–चौका घाट–बुढ़वल स्टेशनों के मध्य 11 किलोमीटर लंबे 25 केवी ए.सी. नई विद्युतीकृत तीसरी रेल लाइन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण श्री ओ.पी. सिंह, लखनऊ मंडल की अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सुश्री नीतू, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री धनंजय मिश्रा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सा० श्री मनीष गंगवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण की शुरुआत बुढ़वल जंक्शन से हुई, जहां श्री सिंघल ने स्टेशन पैनल, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, विद्युत यार्ड प्लान, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई (IPS), बैटरी रूम, सीएलएस रूम तथा 132/25 केवी विद्युतकर्षण उपकेंद्र का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को नई विद्युतीकृत लाइन पर संरक्षा मानकों के अनुरूप कार्य करने तथा विषम परिस्थितियों में सुरक्षित संचालन की तकनीकी जानकारियां प्रदान कीं।
टॉवर वैगन के माध्यम से चौका घाट पहुंचकर उन्होंने पैनल रूम, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, तथा ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई की विस्तार से जाँच की। इस दौरान ओएचई फिटिंग्स व अन्य उपकरणों की गुणवत्ता, मानक अनुरूपता और संरक्षा उपायों की समीक्षा की गई।

इसके बाद मेजर गर्डर ब्रिज संख्या 391 पर ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई, फिटिंग्स और सुरक्षा पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया। श्री सिंघल ने कार्य की गुणवत्ता को संतोषजनक बताया।

घाघरा घाट स्टेशन पहुंचकर उन्होंने रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान,IPS, बैटरी रूम, ओएचई की ऊँचाई व सुरक्षा मानक की समीक्षा की। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने तीसरी लाइन के विद्युतीकरण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।

रेलवे ने आमजन से अनुरोध किया है कि नई विद्युतीकृत तीसरी लाइन को पूरी तरह विद्युतीकृत मानें तथा ओवरहेड 25 केवी लाइन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) समेत अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
![]()











