सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राजकीय मेडिकल कालेज के एल-2 भवन के समीप एक दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बचपन डे केयर सेंटर सोनभद्र के बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने भी सक्रिय सहभागिता की। शिविर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कराया गया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने देखा।
शिविर में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, सोनभद्र तथा विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज सोनभद्र ने प्रतिभाग कर दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान बचपन डे केयर सेंटर की मूकबधिर छात्राएं—कुमारी अदिति शर्मा, कुमारी आकृति राज और कुमारी अंजला—ने स्पेशल एजुकेटर श्रीमती हर्षिका सिंह (एचआई) के निर्देशन में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने सराहना की। प्रस्तुति के उपरांत दोनों अतिथियों द्वारा प्रतिभागी बच्चियों को पुरस्कृत किया गया।

शिविर में बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया गया। इसमें बचपन डे केयर सेंटर के 5 बच्चों को ड्रेस, बैग, कॉपी व पेंसिल, 15 बच्चों को व्हीलचेयर और 10 बच्चों को कान की मशीन प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीमती विद्या देवी ने सभी अतिथियों, केंद्र के समन्वयक श्री राहुल कुमार सिंह तथा सहयोगी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिविर का समापन किया।

इसी क्रम में विश्व दिव्यांग दिवस पर अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र श्री शैलेन्द्र यादव ने बचपन डे केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में चल रहे शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यों की सराहना करते हुए गतिविधियों की समीक्षा भी की। श्री यादव ने केंद्र में थेरेपी कार्य प्रारंभ कराने तथा बच्चों की मासिक चिकित्सकीय जांच मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने तीन बच्चों को ड्रेस, बैग, कॉपी, पेंसिल आदि का वितरण भी किया।
![]()














