सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण तथा गंगा संरक्षण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण के लिए दिए गए लक्ष्य के अनुरूप स्थलों का चयन तत्काल पूरा कर लिया जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों ने फलदार पौधों की मांग की है, उन्हें समय से पौधे उपलब्ध कराए जाएं। बैठक में यह भी तय हुआ कि जिन विभागों को फलदार पौधों की आवश्यकता है, वे पौधों की संख्या शीघ्र वन विभाग को उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने बैठक में समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्टों का जिक्र करते हुए कहा कि विभिन्न कंपनियों की ओर से निकलने वाली फ्लाई ऐश को ट्रक व डंपर सड़क किनारे गिराकर चले जाते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावनाएँ बढ़ जाती हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही करने वाले ट्रांसपोर्टरों, वाहन स्वामियों और कंपनियों के विरुद्ध पेनाल्टी की कार्यवाही की जाए। प्रदूषण विभाग, एआरटीओ और वन विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सड़कों पर चलने वाले ओवरलोड व कूडायुक्त वाहनों द्वारा सड़कों पर कचरा गिराए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और ऐसे सभी वाहनों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप हर माह ग्राम पंचायतों में ‘ग्रीन चैपाल’ आयोजित की जाएगी। आगामी ग्रीन चैपाल 12 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को जुगैल ग्राम में आयोजित की जाएगी।
सोन नदी के किनारे बसे गांवों में जैविक (ऑर्गेनिक) खेती को प्रोत्साहित करने की बात पर भी जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक खेती से कम पानी की लागत में अधिक उत्पादन संभव है, इसलिए किसानों को इसके लिए जागरूक किया जाए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, डीएफओ राबर्ट्सगंज आशुतोष जायसवाल, डीएफओ ओबरा दिलीप कुमार तिवारी, डीएफओ रेनुकूट कमल कुमार, एसडीओ शत्रुधन तिवारी, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












