सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। ड्यूटी के दौरान गोतस्करों की पिकअप वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए आरक्षी का हाल जानने के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा स्वयं मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचे। एसपी ने चिकित्सकों से उपचार की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और घायल आरक्षी से मिलकर उसका मनोबल बढ़ाया।
एसपी ने अस्पताल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि घायल पुलिसकर्मी को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा, आवश्यक संसाधन और प्राथमिकता-आधारित उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि गोतस्करी और इस तरह के आपराधिक कृत्य गंभीर अपराध हैं। ऐसे कार्यों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा, सम्मान और मनोबल विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
![]()












