दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सोनभद्र जनपद के दुद्धी कस्बे की प्रतिभाशाली बेटी सारिका गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा कीर्तिमान स्थापित करते हुए आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में ‘बेस्ट रिसर्च स्कॉलर अवॉर्ड’ हासिल किया है। डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी की अंतिम शोध-थीसिस जमा करने के बाद पूरे संस्थान में यह सर्वोच्च सम्मान उन्हें प्रदान किया गया, जो दुद्धी और पूरे सोनभद्र के लिए गर्व का क्षण बन गया।
यह सम्मान संस्थान के 100वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य समारोह में दिया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी, जिनके हाथों यह सम्मान प्राप्त करना सारिका के लिए और भी यादगार क्षण बन गया।
सम्मान के दौरान सारिका के परिजन—पिता डॉ. संजय गुप्ता (चिकित्साधिकारी), माता आरती गुप्ता और छोटे भाई तनिष्क—मंच पर उपस्थित रहे और बेटी की इस अद्भुत उपलब्धि पर गर्व से अभिभूत दिखे।
सारिका के उत्कृष्ट शोध कार्य, लगन और समर्पण ने न केवल आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में उन्हें विशेष पहचान दिलाई, बल्कि सोनभद्र जिले और दुद्धी कस्बे का नाम भी रोशन किया है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का एक सशक्त उदाहरण बन गई है।
![]()












