पलामू/डालटनगंज/एबीएन न्यूज। जाड़े की कंपकपाती ठंड से राहत दिलाने के लिए ऑल इंडिया टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गनाइजेशन की ओर से सोमवार की देर शाम डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में अलाव की व्यवस्था की गई। जैसे ही अलाव जला, ठंड से ठिठुर रहे सैकड़ों यात्री उसके आसपास जमा हो गए और गर्माहट का अहसास लेते दिखे।
इस सामाजिक पहल में जीआरपी थानाप्रभारी सतीश पांडे, इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गनाइजेशन (धनबाद डिवीजन) के उपाध्यक्ष एवं ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महासचिव बी.एम. पांडेय, ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (डालटनगंज शाखा) के सचिव संजय पासवान सहित संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जीआरपी थानाप्रभारी सतीश पांडे ने कहा कि अचानक बढ़ी ठंड की स्थिति में अलाव की व्यवस्था कराना “पुण्य का काम” है। उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में गरीब तबके के लोग और रातभर ट्रेन की प्रतीक्षा करने वाले यात्री बड़ी संख्या में रुकते हैं, ऐसे में अलाव उनके लिए बड़ी राहत साबित होता है।
उल्लेखनीय है कि टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गनाइजेशन एवं ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस न सिर्फ अपने दायित्वों का निर्वहन करती है, बल्कि अपने खाली समय का सदुपयोग समाजसेवा में भी करती है। यह संगठन कई सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भागीदारी करता रहा है।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महासचिव एवं ऑल इंडिया टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गनाइजेशन के धनबाद डिवीजन के उपाध्यक्ष टीटीआई इंस्पेक्टर बी.एम. पांडेय ने कहा कि समाजसेवा से आत्मसंतुष्टि तो मिलती ही है, साथ ही मानव होने का कर्तव्य भी पूरा होता है।
मौके पर सीआईटी दिलीप कुमार यादव, टीटीआई रविन्द्र कुमार दुबे, लक्ष्मण दुबे, संजीव सिन्हा, रवि रौशन झा, सत्येन्द्र मिश्रा, आशीष तिवारी, श्रेयांस दुबे समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
![]()











