Last Updated:
धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ. उनके निधन से न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी शोक मनाया गया. एक पाकिस्तानी लड़की ने इसका एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लड़की पाकिस्तान के एक बड़े आर्ट कॉलेज की लड़की है. कॉलेज में धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी जा रही है.
मुंबई. पाकिस्तान से एक पोस्ट काफी चर्चा में है, जिसमें यह दिखाया गया है कि कला की कोई सीमा नहीं होती है. वायरल पोस्ट में लिखा है, “कलाकार हमेशा कलाकार ही रहता है, चाहे वह कहीं भी हो. एक कलाकार पूरे देश को साथ लेकर चलता है, वह लीड करता है.” दरअसल, पाकिस्तानी कलाकार, चित्रकार और ट्रैवलर बरीरा खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि भारतीय सिनेमा के दिग्गज धर्मेंद्र के निधन से सरहद के इस पार भी लोग कितने दुखी हैं.
बरीरा खान अपने वीडियो में वह कहती हैं, “सबको ऐसा लगता है कि भारत और पाकिस्तान दुश्मन देश हैं, लेकिन हमने अपने पड़ोसियों से कभी नफरत करना सीखा ही नहीं है. हमेशा जब बॉर्डर पर मैं भारतीयों से मिलती हूं, हमेशा हमने प्यार ही आपस में बांटा है. मुझे लगता है कला हमें जोड़ती है.” इसके बाद वह लाहौर के नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स (एनसीए) की बिल्डिंग की दीवार पर लगे एक पोस्टर को दिखाती हैं, जिसमें धर्मेंद्र की तस्वीरें और उर्दू में श्रद्धांजलि लिखी है.
बरीरा खान वीडियो में कहती हैं, “यहां पाकिस्तान में भी हम धर्मेंद्र जी के निधन का शोक मना रहे हैं. कितनी खूबसूरत बात है कि कला की कोई सीमा नहीं होती. मुझे लगता है कि सीमा जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है, हम सब एक ही हैं.”
View this post on Instagram
![]()











