प्रयागराज/एबीएन न्यूज। माघ मेला–2026 में करोड़ों श्रद्धालुओं के संभावित आवागमन को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने 11 दिसंबर 2025 को प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ और प्रयागराज संगम स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया। उनके साथ लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
महाप्रबंधक ने तीनों स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, भीड़ प्रबंधन प्रणाली, सुरक्षा इंतजाम, विशेष स्नान पर्वों पर ट्रेनों के संचालन और मेला अवधि के लिए प्रस्तावित व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।
प्रमुख निरीक्षण बिंदु
प्रवेश–निकास व्यवस्था का परीक्षण
प्रयाग, फाफामऊ और संगम स्टेशनों पर मेला अवधि में बढ़ने वाले यात्री दबाव को देखते हुए प्रवेश और निकास मार्गों की सुचारु व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर की समीक्षा
महाप्रबंधक ने प्रयाग स्टेशन पर स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर (ICC) का भ्रमण कर निगरानी प्रणाली, रियल-टाइम मॉनिटरिंग और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था का अवलोकन किया।
विशेष ट्रेनों का संचालन
स्नान पर्वों के दौरान अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई, ताकि बढ़ती भीड़ को प्रभावी ढंग से संभाला जा सके।
यात्री सुविधाओं की जांच
प्रतीक्षालय, पेयजल, खान-पान स्टॉल, अतिरिक्त चार्जिंग पॉइंट, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, अस्थायी शौचालय एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की पुख्ता जांच की गई।
सूचना प्रणाली को 24×7 सक्रिय रखने के निर्देश
महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि PA सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड बिना किसी बाधा के लगातार सक्रिय रहें, ताकि यात्रियों को समय पर सूचना मिल सके।

अस्थायी व्यवस्थाओं की समीक्षा
अतिरिक्त टिकट काउंटर, पार्किंग एरिया, बैरिकेडिंग और मेडिकल सहायता केंद्रों की तैयारियों को परखा गया।
1500 अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती
भीड़ नियंत्रण के लिए 1500 अतिरिक्त रेलकर्मी तैनात किए जा रहे हैं, जिनमें चेकिंग व बुकिंग के 200 कर्मचारी तथा 400 RPF/GRP जवान शामिल होंगे।
इसके अलावा QRT टीमों, मार्गदर्शन संकेतकों और प्लेटफॉर्म प्रबंधन को भी दुरुस्त किया गया है।

मेडिकल व सुरक्षा केंद्रों की व्यवस्था
स्टेशनों पर चिकित्सा सहायता केंद्र, खोया–पाया केंद्र और अतिरिक्त स्वच्छता कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियां
श्रद्धालुओं के निर्बाध आवागमन और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की योजना की जानकारी ली गई और अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के पश्चात महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्थित कार्यालय में समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए।
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने आश्वस्त किया है कि माघ मेला–2026 के दौरान सभी यात्रियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान किया जाएगा।
![]()











