सिंगरौली/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा परिधीय समुदाय के समग्र विकास के लिए निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत निरंतर प्रभावी पहल की जा रही है। इसी क्रम में एनसीएल की अमलोरी परियोजना द्वारा गत सोमवार को शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्राओं को साइकिल तथा सफाईकर्मियों को नि:शुल्क कंबल वितरित किए गए।
सीएसआर योजना के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में चिन्हित कुल 50 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। इस पहल से दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों से विद्यालय आने वाली छात्राओं को आवागमन में होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी। साइकिल मिलने से छात्राओं का समय बचेगा, सुरक्षा बढ़ेगी और विद्यालय में उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित होगी। इससे बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ ड्रॉपआउट की समस्या को कम करने में भी मदद मिलेगी।
इसके साथ ही शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए अमलोरी परियोजना द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए 50 सफाईकर्मियों को ठंड से बचाव के लिए नि:शुल्क कंबलों का वितरण किया गया। इस पहल से सफाईकर्मियों को ठंड के मौसम में राहत मिलेगी और उनके स्वास्थ्य एवं कार्यक्षमता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

कार्यक्रम में माननीय विधायक सिंगरौली श्री राम निवास शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने एनसीएल अमलोरी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा और श्रमिक कल्याण से जुड़ी ऐसी योजनाएं समाज के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर सह-अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री हरिश्चंद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (अमलोरी) श्री आलोक कुमार, परियोजना से जुड़े जेसीसी सदस्य सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
एनसीएल द्वारा सीएसआर के तहत की जा रही इन पहलों को क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सार्थक कदम माना जा रहा है, जिससे शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा और समुदाय के सशक्तिकरण को नई मजबूती मिल रही है।
![]()











