सिंगरौली/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दूधीचुआ परियोजना द्वारा गत सोमवार को पारिवारिक परामर्श सत्र एवं पदोन्नति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना के कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कुल लगभग 200 प्रतिभागियों ने इस शिविर में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
यह परामर्श शिविर कर्मियों के पारिवारिक, सामाजिक एवं मानसिक सशक्तिकरण के माध्यम से कार्यस्थल पर सुरक्षित, स्वस्थ एवं सकारात्मक कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षा नियमावली, पारिवारिक संवाद, तनाव प्रबंधन, नशामुक्त जीवन, अनुशासन तथा सकारात्मक सोच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि पारिवारिक सहयोग और मानसिक संतुलन से न केवल व्यक्तिगत जीवन बेहतर होता है, बल्कि कार्यक्षमता और सुरक्षा में भी उल्लेखनीय वृद्धि होती है।
कार्यक्रम के दौरान दूधीचुआ परियोजना के 99 पदोन्नत कर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पदोन्नति प्राप्त कर्मियों को प्रशस्ति देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई तथा उन्हें और अधिक जिम्मेदारी एवं समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक, स्टाफ ऑफिसर (मानव संसाधन), परियोजना श्रमिक संघ के प्रतिनिधि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे कर्मियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
![]()












