लखनऊ/एबीएन न्यूज। यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और उन्नत रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा रेल परिचालन और संरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ श्री सुनील कुमार वर्मा ने बुधवार को लखनऊ–सुलतानपुर–जफराबाद रेल खंड का विस्तृत निरीक्षण किया। यह निरीक्षण 18 दिसंबर 2025 को संपन्न हुआ, जिसमें रेल संरचना, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए जफराबाद रेलवे स्टेशन पर आगमन किया। जफराबाद स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार, स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, स्वच्छता व्यवस्था और उपलब्ध यात्री सुविधाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया, जहां कॉलोनी में निवासरत रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने।
इसके उपरांत जफराबाद–सुलतानपुर रेल मार्ग पर कृष्णा नगर और हरपालगंज स्टेशनों के मध्य स्थित पुल संख्या 18, 29-सी, 68-स्पेशल, लेवल क्रॉसिंग तथा एलएचएस पर सुरक्षा और संरक्षा मानकों का विस्तार से निरीक्षण एवं समीक्षा की गई। मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को सभी संरचनाओं की नियमित जांच और आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सुलतानपुर स्टेशन पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक ने लोको पायलट एवं गार्ड रनिंग रूम, स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म, शौचालय, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था, टिकटिंग प्रणाली तथा यात्री सूचना प्रणाली का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी सुधारात्मक कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टेशन पर स्वच्छता बनाए रखने, भीड़ प्रबंधन को सुदृढ़ करने और यात्री सुविधाओं के उन्नयन पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल यात्रियों को सुरक्षित, समयबद्ध और सुविधाजनक रेल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के नियमित निरीक्षणों से न केवल व्यवस्थाओं का आकलन होता है, बल्कि सुधारात्मक कार्यों को भी गति मिलती है।
इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 शूरवीर सिंह सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। निरीक्षण देर शाम तक चलता रहा।
![]()












