सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज सैनिक बंधु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों ने प्रतिभाग किया। बैठक का उद्देश्य पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान और उनके कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देना रहा।
बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के बारे में जानकारी देते हुए युवा पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को इस योजना से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए 05 लाख रुपये तक का ऋण बिना गारंटी और बिना ब्याज उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे पूर्व सैनिकों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।
बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों द्वारा भूमि विवाद, नाली की समस्या, खेत का सीमांकन, रास्ते से जुड़ी कठिनाइयां, विद्युत आपूर्ति के लिए नए ट्रांसफार्मर लगवाने तथा विद्युत पोल से संबंधित समस्याएं प्रमुख रूप से उठाई गईं। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी तथा सदस्य-सचिव कैप्टन (नौसेना) आशुतोष चौधरी (अप्रा.) ने पूर्व सैनिकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, पुत्री विवाह अनुदान योजना, युवा रोजगार योजना तथा पूर्व सैनिकों के पेंशन खातों को डीएसपी अकाउंट में परिवर्तित कराने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
![]()












