सोनभद्र/एबीएन न्यूज। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था के अंतर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जनपद में संचालित विकास कार्यों और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कई योजनाओं की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप न पाए जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति की स्थिति की जांच की गई। इसी क्रम में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत विद्यालयों के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें कार्य की गति धीमी और निर्माण गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर अधिशासी अभियंता आरईएडी, यूपीसीडीसीओ तथा यूपीआरएनएल के अधिशासी अभियंताओं को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए।
एनआरएलएम योजना के अंतर्गत संचालित डीएनएलएम में रिवाल्विंग फंड एवं सीआईएफ योजना की प्रगति भी धीमी पाई गई। इस पर डीसी एनआरएलएम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं पर्यटन विभाग की राज्य योजना की समीक्षा के दौरान सहायक पर्यटन अधिकारी प्रगति के संबंध में संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें भी स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा सिल्ट सफाई कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर मिर्जापुर नहर प्रखंड के अधिशासी अभियंता को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को नल से जल योजना की समीक्षा में भी कार्य की गति धीमी पाई गई, जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को सभी विभाग शत-प्रतिशत निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विकास कार्यों, लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी संतपाल वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












