नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की बिंदास हीरोइन रानी चटर्जी की बात ही निराली है. वे कभी मॉडर्न लुक, तो कभी देसी अंदाज में अपनी मस्ती और डांस के वीडियो पोस्ट किए हैं. उन्होंने अब एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके किसी शो के शूटिंग के बीच का है. वे दो सहेलियों के साथ साड़ी में सजधज कर ठिठुरन भरी ठंड में आग ताप रही हैं और करिश्मा कपूर का हिट गाना का गा रही हैं. उन्होंने गाने के बोल में भी कुछ बदलाव किए हैं, बलमा की जगह ‘आगिया’ का इस्तेमाल किया है. उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘ठंड के साइडफैक्ट. जाड़े मे आगिया प्यारा लागे. कानू मास्टर जी हमे चिल्लाते हुई ओर मेरा साथ देती हुई मेरी दो बहनें फिल्म सेट पर मास्ती.’
![]()











