सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी बी.एन. सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र, जिला सैनिक एवं पुनर्वास अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों के अभिवादन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद सोनभद्र में अल्पसंख्यक आबादी लगभग 5.98 प्रतिशत है, जिसमें अधिकांश आबादी मुस्लिम समुदाय की है। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त जनपद में कुल 21 मदरसे संचालित हैं, जिनमें से 7 मदरसे सेकेंड्री स्तर के हैं। इन मदरसों के कक्षा 10 एवं 12 के छात्र वर्ष 2026 की मदरसा बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना संचालित की जा रही है। विगत आठ वर्षों (2017 से 2025) के दौरान जनपद सोनभद्र के 14,298 छात्र-छात्राओं के खातों में कुल सात करोड़ ग्यारह लाख बाइस हजार आठ सौ चौरासी रुपये की धनराशि प्रेषित की गई है। इसके साथ ही जनपद के एकमात्र अनुदानित मदरसे को प्रधानमंत्री पोषण योजना (मिड डे मील) से आच्छादित किया गया है।

बैठक में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कहा कि सभी विभागों को पत्र प्रेषित कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विभिन्न विभागों से लाभान्वित होने वाली अल्पसंख्यक आबादी का समुचित डाटा संकलित हो सके। साथ ही उन्होंने मदरसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन जनपद के विभिन्न मदरसा क्षेत्रों में भी वृहद स्तर पर किया गया। इसी क्रम में मदरसा कादरिया गर्ल्स कॉलेज मल्देवा, दुद्धी में दीक्षांत समारोह एवं अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का संयुक्त आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा आसपास के मदरसों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षण कार्य एवं बेहतर प्रबंधन के लिए अनुदानित मदरसा दारूल उलूम कादरिया नूरिया बंगारू के शिक्षक मोहम्मद मसूद रजा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
![]()












