सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद सोनभद्र के थाना अनपरा पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई दिनांक 20 दिसंबर 2025 को की।
थाना अनपरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0–213/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र रामजतन, निवासी पूर्वी परासी, वार्ड नंबर 07, नेहरू नगर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 44 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त लंबे समय से मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त था।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके विरुद्ध पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मु0अ0सं0–183/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीकृत है। इस प्रकार अभियुक्त पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दो अभियोग दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।
इस कार्रवाई में थाना अनपरा की पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह (चौकी प्रभारी रेनूसागर), हेड कांस्टेबल विजय यादव तथा कांस्टेबल संजय कुमार शामिल रहे।
![]()











