सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक युवती को अपने जाल में फंसाने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का दुरुपयोग करते हुए फर्जी व आपत्तिजनक फोटो तैयार कर ब्लैकमेल करने और शादी के लिए रखे गए समस्त जेवरात हड़पने वाले साइबर अपराधी को सोनभद्र पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़िता को लगातार धमकी देकर और अधिक जेवरात व धनराशि की मांग की जा रही थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देश पर साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की गई। प्राप्त शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना सोनभद्र पर मु0अ0सं0–13/2025 धारा 318(4), 308(2) बीएनएस एवं 66डी आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम थाना सोनभद्र के निरीक्षक श्री डी.के. चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और डिजिटल ट्रैकिंग के आधार पर राजस्थान में दबिश दी और करीमनगर, जयपुर से अभियुक्त वाशिम खान पुत्र नबाब खान, निवासी सांगानेर, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न में प्रयुक्त एप्पल मोबाइल फोन सहित अन्य मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि अभियुक्त पीड़िता की शादी हो जाने के बावजूद भी एआई तकनीक से तैयार किए गए फर्जी फोटो के जरिए उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था और ब्लैकमेलिंग कर रहा था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रकरण में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की भी गहन जांच की जा रही है। साइबर क्राइम पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से मित्रता करते समय सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें।
![]()












