नई दिल्ली: कोई शादी-ब्याह हो, तो उसमें अलका याग्निक का यह सुपरहिट गाना न बजे, हो ही नहीं सकता! यह गाना हर शादी-ब्याह की जान है. बाराती हों या घराती, इसे डीजेवाले से फरमाइश करके बजवाते हैं. यह गाना जब बजता शुरू होता है, तो रिश्तेदार दुल्हन के भाई को नाचने के लिए उकसाते हैं, जिससे सहज दी माहौल मजेदार बन जाता है. अब तक तो आपके कानों में गाने के बोल गूंजने लगे होंगे. हम अजय देवगन-काजोल पर फिल्माए गाने ‘आज है सगाई सुन लड़की के भाई’ का जिक्र कर रहे हैं. गाने को अलका याग्निक ने सिंगर अभिजीत के साथ गाया था. फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के सुपरहिट ट्रेक को गीतकार समीर अनजान ने लिखा था.
![]()










