आशा पारेख के ‘कांटा लगा’ पर अरबाज खान ने किया डांस, पत्नी शूरा बनाया ऐसा वीडियो, देखकर होंगे लोट-पोट
अरबाज खान ने आशा पारेख के सुपरहिट गाने ‘कांटा लगा’ को रिक्रिएट किया है. इसका वीडियो उनकी पत्नी शूरा खान ने रिकॉर्ड किया है और इसे शेयर किया है. वीडियो में अरबाज को एक चेयर पर बैठे हुए देखा जा सकता है. इसके बैकग्राउंड में कांटा लगा गाना चल रहा है. अरबाज बैठे-बैठे डांस कर रहे हैं. अपनी बॉडी की लचक फ्लॉन्ट कर रहे हैं. वह बीच-बीच में हंसते हुए नजर आते हैं. पीछे से शूरा के हंसने की भी आवाज सुनाई देती है. शूरा ने यह वीडियो अरबाज और अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “जब मैं कहती हूँ कि कभी कोई बोरिंग पल नहीं होता, तो मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बोल रही हूं…! दो साल .अनगिनत वीडियो. ढेर सारी हंसी. तुम्हारे साथ ज़िंदगी मेरे लिए सबसे मज़ेदार उथल-पुथल है. मेरे हमेशा के एंटरटेनर और हमेशा के प्यार को सालगिरह मुबारक.”
![]()












