Last Updated:
सुनीता आहूजा ने गोविंदा के कथित अफेयर की अफवाहों पर बात करते हुए कहा कि वह महिला गोविंदा से प्यार नहीं करती, उसे सिर्फ उनके पैसों से मतलब है. उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाला साल 2026 गोविंदा और उनकी फैमिली के लिए खुशियां लेकर आएं. गोविंदा काम पर ध्यान दें. बेटी, मां और पत्नी के अलावा किसी चौथी महिला के चक्कर में न पड़े.
सुनीता आहूजा और गोविंदा के रिश्ता लगातार चर्चा में बना हुआ है. खासकर जब से उनकी शादी में दिकक्तों की खबरें सामने आई हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों तलाक लेने वाले हैं, लेकिन सुनीता ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialsunitaahuja)

इस साल करवाचौथ पर सुनीता आहूजा ने गोविंदा का गिफ्ट में दिया हार भी फ्लॉन्ट किया था. इतना ही नहीं, ‘बिग बॉस 19’ में आकर गोविंदा को अक्ल और काम देने की बात भी कही थी. अब एक नए इंटरव्यू में सुनीता ने फिर से कंफर्म किया कि गोविंदा अफेयर चल रहा है.बयान ने सबका ध्यान खींचा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialsunitaahuja)

सुनीता आहूजा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि 2025 उनके लिए अच्छा साल नहीं रहा, क्योंकि गोविंदा और उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें सामने आईं. उन्होंने कहा, “मैं 2025 को अपने लिए बहुत बुरा साल मानती हूं, क्योंकि मैंने गोविंदा के अफेयर की अफवाहें सुनी हैं कि उनका किसी लड़की से अफेयर चल रहा है, लेकिन मुझे पता है कि वह कोई एक्ट्रेस नहीं है, क्योंकि एक्ट्रेसेस ऐसा गलत काम नहीं करतीं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialsunitaahuja)
Add News18 as
Preferred Source on Google

सुनीता आहूजा ने कहा, “वह लड़की गोविंदा से प्यार नहीं करती, उसे सिर्फ उनके पैसों से मतलब है. मैं चाहती हूं कि 2026 में मेरी जिंदगी बदल जाए. मैं चाहती हूं कि गोविंदा इन सब विवादों को खत्म करें और 2026 में हमारा परिवार खुशहाल रहे.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialsunitaahuja)

सुनीता आहूजा ने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी होगा. मैं चाहती हूं कि गोविंदा समझें कि उनकी जिंदगी में सबसे जरूरी तीन औरतें हैं- उनकी मां, उनकी पत्नी और उनकी बेटी. किसी भी आदमी को अपनी जिंदगी में चौथी औरत रखने का हक नहीं है, चाहे वह गोविंदा ही क्यों न हों.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialsunitaahuja)

सुनीता आहूजा ने आगे कहा, “मैं चाहती हूं कि चीची अपने सारे चमचों को छोड़कर अपने काम पर ध्यान दें, क्योंकि वे भी सिर्फ पैसों के लिए उनके साथ हैं.” सुनीता को आने वाले साल से बहुत सारी उम्मीदें हैं. उन्होंने घर में सबकुछ ठीक होने की उम्मीद जताई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialsunitaahuja)

सुनीता आहूजा ने इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर मीडिया से बातचीत में तलाक की अफवाहों को सिरे से नकारते हुए कहा था, “आज मीडिया के मुंह पे थप्पड़ नहीं पड़े हैं क्या? हमको साथ में देख कर. इतना क्लोज… अगर कुछ होता तो इतने नजदीक होते? हमारी दूरियां होती. कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता. चाहे ऊपर से कोई भी आ जाए… मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialsunitaahuja)

गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी, लेकिन अपनी शादी को तब तक छुपाकर रखा जब तक उनकी बेटी टीना 1989 में पैदा नहीं हुई. दोनों पिछले कई दशकों से एक मजबूत जोड़ी बने हुए हैं, लेकिन अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गोविंदा और सुनीता आहूजा की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कहानियों में से एक रही है, लेकिन हाल ही में उनकी शादी को लेकर चल रही चर्चाओं ने उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialsunitaahuja)
![]()










