अनपरा/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। अनपरा तापीय परियोजना परिसर स्थित मालवीय मिशन बनवासी छात्रावास में गुरुवार को भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती सादगी व श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं. जे.पी. कटियार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने मालवीय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मुख्य अतिथि इं. कटियार ने मालवीय जी के प्रखर राष्ट्रभक्त, स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षा के क्षेत्र में महान योगदानकर्ता और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक के रूप में उनके अद्वितीय व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथियों में एमईआईएल के यूनिट हेड इं. एस.के. द्विवेदी, महाप्रबंधक अ एंड बी ताप इं. दूधनाथ, महाप्रबंधक द इं. प्रशांत त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता इं. एस.पी. यादव आदि ने भी मालवीय जी के जीवन दर्शन तथा योगदान को प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों तथा परियोजना अधिकारियों द्वारा छात्रावास में रहने वाले बच्चों को ऊनी कंबल व वस्त्र वितरित किए गए। ज्योति पुंज महिला मंडल ने छात्रावास प्रबंधन को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। वहीं मालवीय मिशन शाखा, वाराणसी के अध्यक्ष श्री हर्ष सिंह ने अनपरा शाखा को 25 हजार रुपये तथा संरक्षक सुभाष चंद्र ने 1 लाख रुपये का सहयोग दिया।

परियोजना प्रमुख इं. कटियार व एमईआईएल यूनिट हेड इं. द्विवेदी ने व्यक्तिगत रूप से सभी बच्चों को कंबल वितरित किया। मालवीय मिशन शाखा अनपरा के व्यवस्थापक शिव शंकर तिवारी ने बताया कि परियोजना प्रशासन के सहयोग से छात्रावास की जर्जर बाउंड्रीवाल, चबूतरा निर्माण, रंगाई-पुताई, कमरों, दीवारों व दरवाजों की मरम्मत सहित अन्य आवश्यक कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे बच्चों को बेहतर वातावरण मिल सके।
इस अवसर पर ज्योति पुंज महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कटियार, सचिव अभिलाषा यादव, श्रीमती सुभद्रा यादव, श्रीमती अन्नू सिंह, श्रीमती ऋचा अरुण, इं. कर्मेंद्र सिंह, इं. महेंद्र सिंह, इं. एस.के. रजक, इं. वी.के. दिनकर, इं. अजय अग्रवाल, इं. जी.के. सिंह समेत परियोजना के कई अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
![]()











