सोनभद्र//एबीएन न्यूज। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष पर बुधवार को देश ने ऐतिहासिक क्षण का साक्ष्य बना। लखनऊ के बसंत कुंज योजना सेक्टर-जे में 65 एकड़ में विकसित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भव्य समारोह के बीच किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद सोनभद्र के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसे अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने नजदीक से देखा और सुना।
कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड, पूर्व सांसद रामसकल, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी सहित उपस्थित गणमान्यजनों ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ‘सुशासन सप्ताह’ के अंतर्गत आयोजित भाषण, काव्य पाठ एवं निबंध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में दमक उठी प्रतिभाएं
भाषण प्रतियोगिता में
- प्रथम: रोहित कुमार (B.Sc. V सेम, भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय, दुद्धी) – ₹10,000
- द्वितीय: अर्चना कुमारी (B.A. V सेम, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा) – ₹5,000
- तृतीय: आकांक्षा पाठक (B.A. III सेम, राजकीय महिला महाविद्यालय, रॉबर्ट्सगंज) – ₹2,500
एकल काव्य पाठ में
- प्रथम: श्रेया शुक्ला (कक्षा 12, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज) – ₹10,000
- द्वितीय: बीनू तिवारी (B.Sc. V सेम, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा) – ₹5,000
- तृतीय: अपर्णा पांडेय (M.A. I सेम, संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय) – ₹2,500

निबंध प्रतियोगिता में
- प्रथम: प्रिया शर्मा (कक्षा 11, शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, ओबरा) – ₹5,000
- द्वितीय: आर्यन विश्वकर्मा (कक्षा 12, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज) – ₹3,000
- तृतीय: रिमझिम पाठक (कक्षा 11, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज) – ₹2,000

अटल जी के व्यक्तित्व से लेने को प्रेरणा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री संजीव कुमार गोंड ने विजेता छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने अटल जी की दूरदृष्टि, सादगी और कृतित्व को आदर्श बताते हुए कहा कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, बीएसए मुकुल आनंद पांडेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा समेत कई अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
![]()












