बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सिंगरौली परिक्षेत्र की समाजसेवी संस्था जन सेवा समिति (रजि.) का 10वां स्थापना दिवस शुक्रवार को एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित शक्ति रेस्टोरेंट में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था के सामाजिक सरोकारों की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समिति द्वारा क्षेत्र के वंचित, कमजोर, उपेक्षित वृद्धजनों एवं जरूरतमंद नागरिकों को कंबल व गर्म वस्त्र वितरित किए गए। इसके साथ ही डोर-टू-डोर कंबल वितरण अभियान का भी शुभारंभ किया गया, ताकि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राहत से वंचित न रहे।
इस अवसर पर समिति द्वारा संचालित 18 सूत्रीय सामाजिक कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इनमें रक्तदान, वस्त्र वितरण, गरीब कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता, निःशुल्क इलाज, गरीब बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, राशन किट वितरण, नशा मुक्ति अभियान, निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण जैसे सेवामूलक कार्य शामिल हैं। समिति वर्षों से इन कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तक सहयोग की भावना के साथ पहुँच बना रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष संतोष त्यागी ने की, जबकि संचालन बबलू साहनी (सचिव) एवं परमेश्वर कुशवाहा (कोषाध्यक्ष) ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान हीरालाल मुख्य अतिथि रहे तथा समिति संरक्षक रामजी सिंह मौर्य और डॉ. रमेश कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। अतिथियों ने समिति के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

स्थापना दिवस पर प्रमुख सदस्यों में अरविंद सिंह (उपाध्यक्ष), राजू गुप्ता (संस्थापक सदस्य), निजामुद्दीन खान (संयुक्त सचिव) सहित अनेक सक्रिय सदस्य मौजूद रहे। सभी ने संगठन की गतिविधियों को आगे और प्रभावी रूप से बढ़ाने का संकल्प लिया। समिति के कार्यों से प्रभावित होकर प्रसिद्ध व्यवसायी प्रमोद गिरी (शाह बुक डिपो) एवं युवा समाजसेवी राकेश भारती ने समिति की सदस्यता ग्रहण करते हुए सामाजिक सेवा में योगदान का संकल्प व्यक्त किया।
समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने समिति के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि जन सेवा समिति जरूरतमंदों के लिए एक मजबूत सहारा साबित हो रही है और भविष्य में भी यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
![]()











