लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने माघ मेला–2026 के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम और फाफामऊ रेलवे स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस वार्षिक धार्मिक पर्व के मद्देनज़र रेलवे प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है, ताकि मेला अवधि में यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसरों की स्वच्छता, प्रतीक्षालय, पेयजल उपलब्धता, शौचालय, टिकटिंग व्यवस्था, घोषणा प्रणाली, प्लेटफार्म प्रकाश व्यवस्था, दिशा-निर्देशक साइनेज, फुटओवर ब्रिज, एस्केलेटर तथा यात्रियों के प्रवेश-निकास मार्ग की व्यवस्था का विस्तार से निरीक्षण किया।

उन्होंने मेला अवधि में संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्न व्यवस्थाएं मजबूत करने के निर्देश दिए—
इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर (ICC) की स्थापना
अतिरिक्त टिकट काउंटर व होल्डिंग एरिया
पार्किंग क्षमता बढ़ाना एवं यातायात सुगम बनाना
स्टेशनों पर वन-वे मूवमेंट, बैरिकेडिंग व कतार प्रबंधन
मेडिकल सहायता केंद्र व आपातकालीन प्रतिक्रिया दल की उपलब्धता
सूचना तंत्र को सुदृढ़ और तुरंत सक्रिय करने की व्यवस्था
भीड़ नियंत्रण के लिए मेला अवधि में अतिरिक्त स्टाफ, चेकिंग एवं बुकिंग कर्मचारी तथा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।

निरीक्षण के पश्चात डीआरएम श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि “माघ मेला–2026 में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभाग आपसी समन्वय से समयबद्ध रूप से तैयारियां पूरी करें, ताकि श्रद्धालुओं को सहज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।”
उन्होंने यह भी कहा कि सूचना प्रणाली पूरी तरह सक्रिय रहे, ताकि भीड़ की स्थिति में त्वरित निर्णय और नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न शाखाओं के प्रभारी एवं रेलवे के कई विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। रेलवे का उद्देश्य इस बार की मेला व्यवस्थाओं को पिछले वर्षों की तुलना में अधिक सुगठित, सुरक्षित और प्रभावी बनाना है।
![]()











