Last Updated:
मशहूर एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने हाल ही में बदलते भारतीय सिनेमा और दर्शकों की पसंद पर अपनी बेबाक राय रखी है. वामिका का मानना है कि अब वह दौर जा चुका है, जब फिल्मों को अपनी बात मनवाने के लिए शोर मचाने या ओवर-द-टॉप होने की जरूरत पड़ती थी. उनके अनुसार, पिछले कुछ दशकों में सिनेमा बहुत बदल गया है. वामिका ने इस बात पर जोर दिया कि अब फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचने के लिए चिल्लाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के दर्शक काफी मैच्योर हो चुके हैं.
नई दिल्ली. वामिका गब्बी बॉलीवुड की पॉपुलर हीरोइन हैं. उन्होंने कई फिल्मों और सीरीज में अपने हुनर का जलवा बिखेरा है. वामिका गब्बी का कहना है कि पिछले कुछ दशकों में भारतीय सिनेमा में बड़ा बदलाव आया है. दर्शक अब बारीकियों को समझने लगे हैं. वामिका ने बताया कि अब कहानी कहने को वह सम्मान और जगह मिल रही है, जिसकी वह हकदार थी.
दर्शक बारीक कहानियों को सराहने लगे हैं
वामिका गब्बी का कहना है कि आज का भारतीय सिनेमा पहले से ज्यादा समावेशी और संवेदनशील हो गया है. वह मानती हैं कि आने वाले समय में यह और भी बेहतर होगा, क्योंकि दर्शक अब गहरी और बारीक कहानियों को सराहने लगे हैं. सिनेमा अब मनोरंजन तक सीमित नहीं है.
टेक्नोलॉजी ने फिल्मों को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद की
उन्होंने आगे बताया, ‘टेक्नोलॉजी ने फिल्मों को तेजी से और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद की, लेकिन असली बदलाव दर्शकों का भरोसा है. आज का दर्शक बारीकियों और जटिलता को समझने के लिए तैयार है. अब ऐसी परफॉर्मेंस और कहानियां जगह बना रही हैं जो धीरे-धीरे खुलती हैं और लंबे समय तक याद रहती हैं.’ वामिका के अनुसार, यह बदलाव सिनेमा को नई दिशा दे रहा है.
जब वी मेट फिल्म से की करियर की शुरुआत
वामिका गब्बी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ से की थी. इसके बाद पंजाबी सिनेमा में कई फिल्में कर खुद को लीडिंग अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया. वामिका तमिल, मलयालम समेत अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
About the Author

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
![]()










