Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को हाल ही में एक नारकोटिक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद ‘ड्रग्स उपभोक्ताओं’ में से एक के रूप में पहचाना गया है. इस मामले में दो स्थानीय कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया था.
मुंबई. हैदराबाद पुलिस एक एक्टर की तलाश में है. एक्टर रेगुलर ड्रग यूजर है. पुलिस को एक ड्रग केस में जांच के दौरान इस एक्टर का पता चला. यह एक्टर कोई और नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह हैं. अमन तेलुगू और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. हैदराबाद पुलिस ने अमन को शहर के मसाब टैंक इलाके में सामने आए हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में आरोपी बनाया है. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब जांच एजेंसियां नए साल के मौके पर नशीले पदार्थों की सप्लाई और इस्तेमाल पर सख्ती बढ़ा रही हैं.
इस हफ्ते की शुरुआत में तेलंगाना की ईगल (एलीट एक्शन ग्रुप फॉर ड्रग लॉ एनफोर्समेंट) और मसाब टैंक पुलिस ने अमन की तलाश शुरू की थी. दो ड्रग सप्लायर्स से पूछताछ में पता चला कि अमन उनके नियमित ग्राहक थे और उनसे अवैध नशीले पदार्थ खरीदते थे. 17 दिसंबर को हुई छापेमारी में पुलिस ने कोकीन और एमडीएमए बरामद किया और इसके बाद अमन का नाम सप्लाई नेटवर्क से जुड़ गया.
पीटीआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया “अमन पर संदेह है कि उन्होंने इन दोनों पेडलरों से पांच बार ड्रग्स खरीदी है. अभी तक उन्हें आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया है. यह दूसरी बार है जब उन्हें ड्रग्स उपभोक्ता के रूप में पहचाना गया है. उन्हें पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं और जब उन्हें ट्रेस कर लेंगे, तब तय करेंगे कि उन्हें रिहैबिलिटेशन या काउंसलिंग सेंटर भेजना है या नहीं,”
अमन प्रीत सिंह का नाम इससे पहले तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो (टीजी-एएनबी) और साइबराबाद पुलिस स्पेशल ऑपरेशंस टीम की संयुक्त जांच में भी सामने आ चुके हैं. 2024 की उस जांच में पुलिस ने करीब 199 ग्राम कोकीन, पासपोर्ट, वाहन और मोबाइल फोन जब्त किए थे. जांच में 13 संदिग्ध ड्रग यूजर्स की लिस्ट मिली थी, जिसमें अमन का नाम भी था.
मेडिकल जांच में अमन का कोकीन सेवन पॉजिटिव पाया गया था. तब उन्हें गिरफ्तार कर एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस) एक्ट के तहत कोर्ट में पेश किया गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह नया मामला अलग है, लेकिन हैदराबाद में तोड़े जा रहे बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है.
ईगल यूनिट ने शहर के प्रमुख इलाकों में निगरानी और कार्रवाई बढ़ा दी है ताकि त्योहारों के दौरान नशीले पदार्थों की सप्लाई रोकी जा सके. लगातार हो रही गिरफ्तारियां और छापेमारी से साफ है कि प्रशासन ड्रग सिंडिकेट्स को खत्म करने और नशे के दुरुपयोग को रोकने की कोशिश कर रहा है.
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()










