बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के विद्युत उपखंड खड़िया अंतर्गत रविवार को बड़ा हादसा हो गया। एमजीआर रेलवे के समीप बैगा बस्ती के पास 11 केवी लाइन पर जम्पर काटकर मरम्मत कार्य के दौरान पोल अचानक टूट गया, जिससे उस पर चढ़ा संविदा कर्मी नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्युत उपखंड खड़िया में तैनात संविदा कर्मी अख्तर अली पुत्र लकीम मोहम्मद (उम्र लगभग 32 वर्ष) रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे जर्जर हो चुके तार और पोल की मरम्मत हेतु चढ़े थे। जैसे ही उन्होंने जम्पर काटने की प्रक्रिया शुरू की, पोल बीच से टूट गया और अख्तर अली नियंत्रण खोकर नीचे गिर पड़े। हादसे के बाद मौके पर मौजूद सहकर्मियों और अधिकारियों ने तुरंत उन्हें नेहरू चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, उनके हाथ, कमर और शरीर के कई हिस्सों में फ्रैक्चर सहित गंभीर चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों और सहकर्मियों के अनुसार, विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता पर्याप्त नहीं होने के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। यह स्थिति विभाग के लिए गंभीर चिंता का विषय है। घायल के परिजनों ने शासन-प्रशासन से उचित उपचार की व्यवस्था कराने की मांग की है।
दुर्घटना के चलते क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। वहीं, मौके पर कार्यरत निविदा प्राप्त एजेंसी ज्योति सिंह आरडीएसएस के प्रतिनिधि ने बताया कि तीन जर्जर पोलों की मरम्मत का काम जारी है, जिसके उपरांत बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी। फिलहाल आपूर्ति बहाल होने में कुछ समय लग सकता है।
![]()














