सिंगरौली/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में सोमवार को कोल हैंडलिंग प्लांट्स (सीएचपी) के रखरखाव एवं स्वच्छता अभियान के सफल समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम ‘स्वच्छता से सुरक्षा और समृद्धि की ओर’ रखी गई, जिसके तहत बेहतर परिचालन, सुरक्षा और अनुशासन को प्रोत्साहित किया गया।
यह निरीक्षण अभियान 22 से 25 दिसंबर 2025 तक चला, जिसमें एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं के सीएचपी को चार श्रेणियों में विभाजित कर मूल्यांकन किया गया। कोल स्पीलेज नियंत्रण, धूलशमन व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पीपीई का उपयोग, विद्युत सुरक्षा, अर्थिंग, कंट्रोल रूम की स्वच्छता सहित कई तकनीकी व सुरक्षा मानकों पर अंक प्रदान किए गए।
समारोह में कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एवं एनसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) श्री बी. साईराम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस पहल को “मील का पत्थर” बताते हुए कहा कि यह अभियान कोल इंडिया की अन्य सहायक इकाइयों के लिए प्रेरणादायी और जागरूकता का माध्यम बनेगा। उन्होंने परिचालन दक्षता, ऊर्जा की बचत और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि “सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस दिशा में ऐसे कदम निरंतर जारी रहने चाहिए।”

कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री आशुतोष दिवेदी, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय कुमार जायसवाल तथा विभिन्न श्रमिक संगठनों एवं परियोजनाओं के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और कर्मचारी उपस्थित रहे। सीएचपी संचालन से जुड़ी संविदा कंपनियों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
अधिकारियों ने संबोधन में यह भी कहा कि यह अभियान ‘जीरो हार्म कल्चर’ को मजबूत करते हुए कोयला परिवहन के हरित विकल्प, समयबद्ध प्रेषण और भविष्य के परिचालन लक्ष्यों की दिशा में एक अहम कदम है। पुरस्कार परिणाम — चार श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीएचपी को सम्मानित किया गया:
श्रेणी-1 (नई एफएमसी)
- प्रथम – दुधिचुआ (नई)
- द्वितीय – जयंत (नई)
- तृतीय – अमलोरी आरएलएस
श्रेणी-2 (आउटसोर्सिंग सीएचपी)
- प्रथम – खड़िया फेज-II
- द्वितीय – ब्लॉक-बी
- तृतीय – कृष्णाशिला
श्रेणी-3 (विभागीय < 5 MTPA)
- प्रथम – बीना
- द्वितीय – ककरी
- तृतीय – खड़िया फेज-I
श्रेणी-4 (विभागीय > 5 MTPA)
- प्रथम – अमलोरी
- द्वितीय – निगाही और दुधिचुआ (पुरानी) (संयुक्त)
- तृतीय – जयंत (पुरानी)
व्यक्तिगत श्रेणी में संविदा कर्मियों श्री जितेंद्र यादव, श्री प्रमोद चौरसिया और श्री संतोष वर्मा को भी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष (ईएंडएम) श्री दिनेश दंडोतिया एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस दौरान निरीक्षण अभियान में मिली सर्वोत्तम प्रथाओं को भी प्रस्तुत किया गया, ताकि भविष्य में सभी इकाइयों में बेहतर मानकों को लागू किया जा सके।
![]()












