दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। स्थानीय टाउन क्लब मैदान में रविवार को 39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच के रूप में प्रशासन एकादश और मीडिया एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण मुकाबला खेला गया। मैच की शुरुआत टॉस से हुई, जहां प्रशासन एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
पहले खेलते हुए प्रशासन एकादश ने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 86 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सर्वेश सिंह ने 11 गेंद पर सर्वाधिक 15 रन, जबकि अश्विनी पटेल ने 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए। मीडिया एकादश की तरफ से गेंदबाजी में भीम जायसवाल ने 3 विकेट, बादल ने 2 विकेट, जबकि प्रभात कुमार, देवी शक्ति उर्फ राजा, रवि सिंह और राकेश गुप्ता ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश की टीम निर्धारित समय में दबाव नहीं झेल सकी और पूरी टीम 58 रन पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में मीडिया की ओर से प्रभात ने सर्वाधिक 11 रन बनाए। इसके अलावा जितेंद्र अग्रहरि ने 6 रन, निशांत ने 10, बादल ने 14 और रियाज ने 4 रन का योगदान दिया।

प्रशासन की ओर से गेंदबाजी में अमित ने 3 विकेट, जबकि दीपक ने 2 विकेट झटके। शानदार प्रदर्शन के आधार पर अमित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच की कमेंट्री इरफान खिलाड़ी ने करते हुए दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि एवं समारोह अध्यक्ष ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कारों से सम्मानित किया। वहीं आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि, समारोह अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकारों एवं मीडिया टीम के मैनेजर को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
![]()











