Last Updated:
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की एवेंजर्स फ्रेंचाइज़ी को अब तक की सबसे सफल सुपरहीरो फिल्मों में से एक माना जाता है. कैप्टन अमेरिका, थॉर, डॉक्टर स्ट्रेंज, हल्क और ब्लैक विडो जैसे आइकॉनिक हीरोज़ को एक साथ लाकर इस फ्रेंचाइज़ी ने एक ऐसा यूनिवर्स बनाया जिसने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया. हर किरदार अपनी अलग शख्सियत, सफर और ताकत के साथ फैंस का पसंदीदा बन गया, जिससे फ्रेंचाइज़ी की लोकप्रियता बरकरार रही.
सुपरहीरोज़ के अलावा, इन फिल्मों को उनके दमदार और सुपरपावरफुल खतरनाक विलेन के लिए भी याद किया जाता है. इनमें थैनोस सबसे पावरफुल विलेन के रूप में सामने आया है. साल 2012 में आई ‘द एवेंजर्स’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में थैनोस की एंट्री हुई थी. वह टाइटन ग्रह का एक एलियन वारलॉर्ड है, जो यूनिवर्स में संतुलन लाने के लिए आधी आबादी को खत्म करना चाहता था. उसका मकसद यूनिवर्स में ओवरपॉपुलेशन को कंट्रोल करना था.

शुरुआत में इस किरदार को डेमियन पोइटियर ने निभाया था, लेकिन बाद में जोश ब्रोलिन ने इसे निभाया. उनकी एक्टिंग MCU के इतिहास में सबसे आइकॉनिक किरदारों में गिनी जाती है. थैनोस की यूनिवर्स में संतुलन की तलाश ने फ्रेंचाइज़ी की सबसे यादगार कहानी को जन्म दिया. लेकिन इस खतरनाक विलेन के पीछे एक ऐसा एक्टर था, जिसने असल जिंदगी में काफी संघर्ष किया.

साल 2024 में जोश ब्रोलिन ने गाइ रज़ के पॉडकास्ट पर अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की. हालात इतने खराब हो गए थे कि उन्हें गुज़ारा करने के लिए एक्टिंग छोड़नी पड़ी. पॉडकास्ट पर इस अमेरिकी एक्टर ने बताया कि हॉलीवुड में काम करने के बावजूद वह बेसिक खर्चे जैसे किराया भी नहीं दे पा रहे थे. ऊपर से उन्हें मैनेजर और वकील भी रखने पड़ते थे, जिससे उनके पास बहुत कम पैसे बचते थे. इसलिए उन्होंने परिवार की मदद के लिए डे ट्रेडिंग शुरू की.
Add News18 as
Preferred Source on Google

जोश ब्रोलिन ने कहा था, “मुझे करना ही था. मुझे पैसे कमाने थे. मेरे बच्चे स्कूल जा रहे थे, और मैं पैसे नहीं कमा पा रहा था. अगर आप किस्मत वाले हैं तो साल में 100,000 डॉलर कमा सकते हैं, जो मैं नहीं कमा रहा था, तो टैक्स के बाद आपके पास सिर्फ 30,000 डॉलर बचते हैं. ऊपर से आपके पास वकील और मैनेजर भी होते हैं, जो उस वक्त मेरे पास थे. ये सब काफी नहीं था.”

जोश ब्रोलिन ने बताया कि उन्हें डे ट्रेडर बनने का आइडिया अचानक आया. उन्होंने एक फ्लाइट के दौरान एक एंटरप्रेन्योर से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, “मैंने एक आदमी, ब्रेट मार्किंसन, से फ्लाइट में मुलाकात की. हम दोनों की खूब बन गई और खूब हंसी-मजाक हुआ. वह एंटरप्रेन्योर था, लेकिन ट्रेडिंग भी करता था और बहुत अनुशासित था.”

जोश ब्रोलिन ने बताया कि अपनी जिज्ञासु प्रवृत्ति के कारण उन्होंने ट्रेडिंग आजमाने का फैसला किया. उनके मन में था कि अगर उन्हें पसंद नहीं आया तो छोड़ देंगे. उन्होंने कहा, “मैं बस जिज्ञासु था क्योंकि ये एक और चीज थी जिसके बारे में जानने की उत्सुकता थी. मैं एक ऐसे प्रोफेशन में हूं जो मेरे लिए बहुत अच्छा है क्योंकि मैं बहुत जिज्ञासु हूं, तो मैं इन अलग-अलग सोच या प्रोफेशन में जा सकता हूं, और फिर छोड़ सकता हूं, मुझे पूरी जिंदगी ये करना जरूरी नहीं.”

उस एंटरप्रेन्योर से मिलने के बाद जोश ब्रोलिन ने खुद का प्रोफेशनल ट्रेडिंग स्टेशन सेटअप किया, जिसमें कई स्क्रीन और चार्ट थे. शुरुआत में उन्हें फाइनेंशियल वर्ल्ड की कठिनाइयों समझने में दिक्कत हुई, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने सीख लिया. उन्होंने कहा, “मैं आज भी ब्रेट को बहुत पसंद करता हूं, और वह मुझे ट्रेडिंग के बारे में बता रहा था. वह सिखाने का शौक रखता है, और मैं ऐसा हूं जिसे एक ही सवाल 50 बार पूछने में कोई दिक्कत नहीं, जब तक समझ न आ जाए.”

उस दौर को याद करते हुए जोश ब्रोलिन ने माना कि डे ट्रेडर के रूप में उनका समय एक्टिंग करियर से कहीं ज्यादा फायदेमंद रहा. “ये मेरे लिए बहुत दिलचस्प था, और जब मैं इसमें था, अपने पीक पर, मैंने एक्टिंग से कहीं ज्यादा पैसे कमाए, बहुत ज्यादा. ये सिर्फ इसलिए नहीं था कि कोई एक स्टॉक आसमान छू गया. मैं बहुत अनुशासित था,” उन्होंने कहा. बाद में अभिनेता ने लॉन्ग-टर्म ट्रेडिंग की ओर रुख किया और फिर एक्टिंग में वापसी की.

जोश ब्रोलिन को आखिरी बार 2019 की फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ में थैनोस के रूप में देखा गया था. इसके बाद वह ‘ड्यून’ के दोनों पार्ट्स जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए. 2025 में ही उन्होंने तीन फिल्मों- ‘वेपन्स’, ‘वेक अप डेड मैन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री’, और ‘द रनिंग मैन’ में काम किया. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में ‘द डॉग स्टार्स’ और ‘व्हेलफॉल’ शामिल हैं. वह डेनिस विलेन्यूव की ‘ड्यून: पार्ट थ्री’ में भी नजर आएंगे, जो दिसंबर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.
![]()












