Last Updated:
Bollywood Hit Movies : फिल्म हिट कराने के लिए डायरेक्टर-प्रोड्यूसर कई तरह के दांव-पेच आजमाते हैं. कई बार मिस इंडिया- मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर चर्चा में आईं मॉडल को ब्रेक दिया. यह भी एक सच है कि बॉलीवुड में दो मिस इंडिया ने एकसाथ काम करने से हमेशा परहेज किया. फिर भी दो ‘विश्व सुंदरी’ ने एक दो बार फिल्मों में काम किया. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मैसिव हिट रहीं. ये फिल्में कौन थीं और वो दो एक्ट्रेस कौन थीं, आइये जानते हैं….
मिस इंडिया-मिस यूनिवर्स या मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद हर मॉडल ने बॉलीवुड का रास्ता चुना. जूही चावला से लेकर प्रियंका चोपड़ा-लारा दत्ता तक सभी एक्ट्रेस ने ब्यूटी पीजेंट जीते हैं. फिर फिल्मों में एंट्री ली. ऐश्वर्या राय ने भी मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में अपना करियर बनाया. प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय ही बॉलीवुड में अपना नाम कमा पाईं. मेकर्स ने दो बार दो ‘विश्वसुंदरी’ को साथ में लेकर फिल्म बनाई. यह भी दिलचस्प संयोग है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मैसिव हिट रहीं. ये फिल्में थीं : अंदाज और डॉन 2. इन दोनों ही फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता की जोड़ी नजर आई थी. आइये जानते हैं इन फिल्मों से जुड़े रोचक फैक्ट्स……

लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा ने एक ही फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लारा दत्ता ने 12 मई, 2000 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. यह प्रतियोगिता साइप्रस के निकोसिया में आयोजित हुई थी. प्रियंका चोपड़ा भी 2000 में हीं मिस वर्ल्ड बनी थीं. प्रियंका और लारा दत्ता ने 2003 में अक्षय कुमार के साथ ‘अंदाज’ फिल्म से ही बॉलीवुड में एंट्री ली थी. यह एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म थी. डायरेक्शन राज कंवर ने किया था. प्रोड्यूसर सुनील दर्शन थे. कहानी रॉबिन भट्ट-श्याक गोयल ने लिखी थी. स्क्रीनप्ले जैनेंद्र जैन ने लिखा था. पहली बार दो ब्यूटी क्वीन ने एकसाथ फिल्म में काम किया था, इसलिए इस फिल्म की चर्चा थी. धर्मेश दर्शन ने इसी यूएसपी पर फिल्म को ऊंचे दाम पर बेचा था.

अंदाज फिल्म का म्यूजिक सुपर-डुपर नदीम-श्रवण ने तैयार किया था. गीतकार समीर थे. 25 लाख ऑडियो कैसेट बिके थे. अंदाज 23 मई 2003 को रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का काफी बोल्ड लुक देखने को मिला था. फिल्म के यादगार गाने उन दिनों बस-टैपों और शादी-फंक्शन में खूब सुनाई देते थे. 9 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 28 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी. 2003 में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में यह मूवी 10वें नंबर पर रही थी.
Add News18 as
Preferred Source on Google

फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील दर्शन उस समय अक्षय कुमार के साथ ही फिल्में बनाते थे. जानवर, एक रिश्ता के बाद दोनों की यह तीसरी फिल्म थी. अक्षय कुमार के साथ धर्मेश दर्शन की यह आखिरी सफल फिल्म थी. इसके बाद दोस्ती (2005) और मेरे जीवन साथी (2006) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं.<br />फिल्म में लारा दत्त की वाइस को डब किया गया था. इस फिल्म की रिलीज के बाद दोनों एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था.

फिल्म का एक गाना ‘हो रब्बा इश्क ना होवे’1979 में रिलीज हुई फारुख शेख-पूनम ढिल्लो की फिल्म ‘नूरी’ के एक सॉन्ग ‘उसके खेल निराले’ से इंस्पायर्ड था. पंकज धीर और गजेंद्र चौहान ने बीआर चोपड़ा के महाभारत सीरियल में कर्ण और युधिष्ठर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में दोनों ने दोस्त बने हुए थे.

अंदाज फिल्म का प्लॉट पुराना था, फिर भी यह फिल्म सरप्राइज हिट रही थी. फिल्म का एक गाना ‘आज कहना जरूरी है’ बाबला के रीमिक्स ‘घुंघरू टूट गए’ से इंस्पायर्ड था. अक्षय कुमार और अमन वर्मा ने संघर्ष और जानी दुश्मन में भी साथ काम किया था. फिल्म में अमन वर्मा का प्रियंका चोपड़ा के साथ कोई सीन नहीं था. दिलचस्प फैक्ट यह भी है कि अंदाज नाम से 54 साल में चार फिल्में बन चुकी हैं. सबसे पहले 1949 में, दूसरी बार 1971, तीसरी बार 1994 और चौथी बार 2003 में बनी. 1949 में आई अंदाज फिल्म में दिलीप कुमार, नरगिस और राज कपूर लीड रोल में थे. 1971 में आई अंदाज में शम्मी कपूर, हेमा मालिनी, राजेश खन्ना और सिमी ग्रेवाल ने लीड रोल निभाया था. 1994 में अनिल कपूर, जूही चावला, करिश्मा कपूर और कादर खान की एक फिल्म आई, जिसका नाम ‘अंदाज’ था. यह फिल्म बेलो एवरेज रही थी.

प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता की जोड़ी 2011 में फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 2’ में नजर आई थी. यह फिल्म 2006 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ का सीक्वल थी. 2006 की फिल्म 1978 की अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म ‘डॉन’ का रीमेक थी. डॉन 2 में डॉन के आगे की कहानी दिखाई गई. इस फिल्म में शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा, बोमन ईरानी, कुणाल कपूर, अली खान, नवाब शाह, साहिल श्रॉफ, लारा दत्त और ओम पुरी जैसे सितारों ने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था. यह दूसरा मौका था जब दो ब्यूटी क्वीन प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता ने साथ में काम किया. डॉन 2 की स्टोरी-स्क्रीनप्ले फरहान अख्तर-अमित मेहता ने लिखा था.

डायलॉग फरहान अख्तर ने लिखे थे. डायरेक्शन फरहान अख्तर का था. फिल्म को रितेश सिधानी, फरहान अख्तर और शाहरुख खान ने प्रोड्यूस किया था. डॉन 2 में शाहरुख खान के किरदार का नाम भी रिवील किया गया था. डॉन का नाम ‘मार्क डोनाल्ड’ बताया गया था. डॉन 2 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. म्यूजिक शंकर अहसान लॉय का था. गीत जावेद अख्तर ने लिखे थे. 2007 में डॉन 2 को बनाने की घोषणा हुई थी. शाहरुख खान के कंधे में चोट के चलते यह फिल्म 4 साल डिले हो गई और 2001 में रिलीज हुई थी. 76 करोड़ के बजट में बनी डॉन 2 ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी.

प्रियंका चोपड़ा की निजी जिंदगी की बात करें तो डॉन 2 की सफलता उनके लिए मुसीबत लेकर आई. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख-प्रियंका के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबरों ने जोर पकड़ा. इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि गौरी खान और प्रियंका के बीच झगड़ा हुआ. विवाद के चलते प्रियंका के हाथ से कई प्रोजेक्ट छीने गए. यह सच है कि प्रियंका इस फिल्म के बाद शाहरुख खान के साथ कभी नजर नहीं आई. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी परोक्ष रूप से आरोप लगाए. 2018 में अमेरिकन एक्टर-सिंगर निक जोनस के साथ उदयपुर में शादी रचा ली. करियर के पीक पर प्रियंका बॉलीवुड छोड़कर अमेरिका में जाकर बस गईं. इधर, लारा दत्ता ने टेनिस प्लेयर महेश भूपति संग फरवरी 2011 में शादी रचाई. महेश शादीशुदा थे. उन्होंने पहली पत्नी श्वेता जयशंकर से शादी के सात साल बाद तलाक लिया था.
![]()










