न्यू ईयर डेकोरेशन की शुरुआत आप फेरी लाइट्स से कर सकते हैं. ये लाइट्स घर को तुरंत एक फेस्टिव और पार्टी लुक दे देती हैं. आप इन्हें परदों, दीवारों, बालकनी, दरवाजे या शेल्फ पर लगा सकते हैं. खासकर वार्म व्हाइट या येलो लाइट्स घर में सुकून और खुशी का माहौल बनाती हैं. कम खर्च में ज्यादा खूबसूरती देने का यह सबसे आसान तरीका है.

घर की सजावट में गुब्बारे हमेशा से खास रहे हैं. न्यू ईयर 2026 के लिए आप ब्लैक, गोल्डन, सिल्वर और मेटैलिक रंग के गुब्बारों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये रंग पार्टी को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देते हैं. चाहें तो Hello 2026 लिखे हुए बैलून लगाएं या गुब्बारों के साथ रिबन और लाइट्स जोड़ दें. इससे घर का कोना-कोना पार्टी जोन जैसा लगेगा.
Published at : 30 Dec 2025 06:44 PM (IST)
लाइफस्टाइल फोटो गैलरी
![]()










