सोनभद्र//एबीएन न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में आज एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब बिल लिपिक श्रीराम गिरी को उनके सेवा अवधि पूर्ण होने पर संवेदनशील एवं गरिमामयी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने की। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में श्रीराम गिरी के सराहनीय कार्यकाल, ईमानदारी और दायित्व पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने के लिए उनकी प्रशंसा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रीराम गिरी ने अपने कार्यकाल में जिस निष्ठा, अनुशासन और दायित्वबोध से कार्य किया, वह सभी के लिए प्रेरणादायी है। विशेष रूप से उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयों के समय पर भुगतान सुनिश्चित किए, जिससे उनकी कार्यशैली और संवेदनशीलता का परिचय मिलता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति का क्षण हमेशा भावुक और चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि यह सरकारी सेवा की स्वाभाविक, सतत और निश्चित प्रक्रिया का हिस्सा है।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि./रा. श्री वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री रमेश चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय श्री प्रदीप कुमार यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश कुमार राय और प्रशासनिक अधिकारी श्री रामलाल यादव सहित कई अधिकारियों ने अपने विचार रखे और श्रीराम गिरी के कार्यकाल को प्रभावशाली, अनुकरणीय और प्रेरक बताया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया और उनके स्वस्थ, सुरक्षित एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामूद्दीन, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, ईडीएम दिव्यतोष मिश्रा, राजीव कुमार शुक्ला, राम अधार (ओएसडी, जिलाधिकारी), उमानाथ पाण्डेय, अनन्त राम, अमूल्य वर्मा, बाबू लाल, ओमकार यादव, मूरारी गिरी, नाजिर कलेक्ट्रेट, तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश पाठक द्वारा किया गया।
![]()












