लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन द्वारा प्रदान किया जाने वाला राष्ट्रपति अवार्ड स्काउटिंग और गाइडिंग का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है। यह सम्मान उन युवाओं को दिया जाता है, जो उत्कृष्ट चरित्र, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सेवा भावना और विशिष्ट कौशल का प्रदर्शन करते हैं। इस सम्मान के लिए उम्मीदवारों को राज्य पुरस्कार (State Award) और राष्ट्रपति पुरस्कार शिविर (President’s Award Camp) जैसी कठोर प्रक्रियाओं से होकर गुजरना अनिवार्य होता है। यह उपलब्धि युवाओं के व्यक्तित्व विकास, भविष्य निर्माण एवं करियर प्रगति में अहम योगदान देती है।
इसी क्रम में सोमवार, 31 दिसंबर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लखनऊ में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त स्काउट–गाइड्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ श्री सुनील कुमार वर्मा एवं जिला आयुक्त श्री कुलदीप तिवारी ने इन प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के अनुशासन, समर्पण, सेवा भाव और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करने वाले स्काउट–गाइड्स:
शुभम राठौड़ – स्काउट
प्रांशु सिंह – रोवर
आयुष चौहान – रोवर
गुरप्रीत कौर – रेंजर
अंतिम सिंह – रेंजर
जानवी – गाइड
इस अवसर पर मंडल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, स्काउट–गाइड संगठन के पदाधिकारी तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने पुरस्कृत बच्चों को बधाई देते हुए इसे लखनऊ मंडल और भारतीय रेल के लिए गर्व का क्षण बताया।
![]()












