लखनऊ / एबीएन न्यूज। नववर्ष 2026 के शुभारंभ अवसर पर राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा संचालित विद्यालय में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की महिला कल्याण संगठन की ओर से सामाजिक सेवा को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। नववर्ष के प्रथम दिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता, उपाध्यक्षा श्रीमती मानसी सिंह, सचिव श्रीमती स्मृति सचान, सदस्य श्रीमती रंजीता सिंह सहित अन्य कई सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के तहत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के साथ विशाल भोज का आयोजन किया गया। महिला कल्याण संगठन की सदस्यों ने बच्चों को स्वादिष्ट भोजन परोसा और उनके साथ समय बिताकर नववर्ष की खुशी साझा की। आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर में सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।

अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता ने सभी बच्चों एवं उपस्थित लोगों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिला कल्याण संगठन सदैव समाज के जरूरतमंद और कमजोर वर्गों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा समय-समय पर समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य लोगों में सहयोग, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देते हैं। नववर्ष की शुरुआत एक अच्छे कार्य से करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है, और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।
![]()












