Last Updated:
मराठी सिनेमा में कई ऐसे किरदार हैं, जो पहली ही फिल्म से छा गए. मराठी सिनेमा ने हिंदी सिनेमा को भी कई ऐसे बड़े स्टार्स से नवाजा है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. बॉलीवुड में मराठी फिल्मों से प्रेरित होकर कई फिल्में बनाई गई हैं, जिनमें से एक है ‘सैराट’. फिल्म ने मराठी भाषा में रिलीज के साथ तो कमाल ही किया, लेकिन हिंदी भाषा में भी फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला.
‘सैराट’ के मुख्य किरदारों की भी बड़ी चर्चा और सराहना हुई. लेकिन फिल्म में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु कहां है? ‘सैराट’ में रिंकू राजगुरु ने अर्चना पाटिल का रोल प्ले किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये उनकी पहली फिल्म थी और उनकी उम्र महज 13 साल थी. जब पहली बार डायरेक्टर नागराज मंजुले ने रिंकू को साइन किया था, तब वे सातवीं कक्षा में पढ़ती थीं. अब उनका लुक भी पूरी तरह से बदल गया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iamrinkurajguru)

मुलाकात के एक साल बाद ही उन्हें नागराज मंजुले ने अपनी फिल्म में लीड रोल ऑफर किया था. ये अनुभव रिंकू के लिए काफी नया था. बता दें कि इसी साल ‘सैराट’ को मार्च 2025 में री-रिलीज किया गया था. ये फैसला फिल्म के 9 साल पूरे होने के बाद लिया गया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iamrinkurajguru)

आज इसी फिल्म की बदौलत रिंकू राजगुरु मराठी फिल्मों और नाटकों में एक्टिव हैं और अब सामाजिक हितों से ओतप्रोत फिल्में बनाने लगी हैं. हाल ही में रिंकू की नई फिल्म ‘आशा’ 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iamrinkurajguru)
Add News18 as
Preferred Source on Google

मराठी भाषा में बनी इस फिल्म ‘आशा’ में रिंकू राजगुरु ने मालती का किरदार निभाया है, जो सामुदायिक सेवा में अपना योगदान दे रही हैं लेकिन उनके खुद के जीवन में मुश्किलों का दौर जारी है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iamrinkurajguru)

शादी के बाद मालती के ससुराल वाले नहीं चाहते हैं कि वह साइकिल के जरिए गांव-गांव घूमे, लेकिन मालती अपने पति को मनाकर रखती है, और वह उसके काम में उसका सहयोग करता है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iamrinkurajguru)

लेकिन गर्भवती और बेहद परेशान कमला (शुभांगी भुजबल) मालती की जिंदगी को नया उद्देश्य देती है, जिससे दोनों की जिंदगी में कई मुश्किलें आती हैं, लेकिन अंत में मंजिल मिल जाती है. फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iamrinkurajguru)

रिंकू फिल्म ‘आशा’ से पहले, ‘बेटर-हाफ ची लव्हस्टोरी’ और ‘झिम्मा-2’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा, उन्होंने लारा दत्ता के साथ मिलकर एक वेब सीरीज ‘हंड्रेड’ (100) में काम किया था. साल 2020 में आई इस सीरीज को खूब सराहा गया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iamrinkurajguru)

‘हंड्रेड’ एक गंभीर बीमारी से पीड़ित लड़की, नेत्रा पाटिल (रिंकू राजगुरु) की कहानी है, जो जीवन में रोमांच पाना चाहती है. उसे प्रमोशन की चाह रखने वाली एक महत्वाकांक्षी महिला कॉप, एसीपी सौम्या शुक्ला (लारा दत्ता) अंडरकवर एजेंट बना देती है. वो दोनों 100 दिनों में अपने अपने उद्देश्य पाने के लिए मिल जाते हैं, जिसके बाद अफरा तफरी की शुरुआत होती है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iamrinkurajguru)
![]()










