‘बिग बॉस 14’ फेम और पंजाबी एक्ट्रेस सारा गुरपाल का हरियाणवी सॉन्ग ‘नाचने नु जी करदा’ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट च्वॉइस हो सकता है. इस गाने का म्युजिक जबरदस्त है. इसके बोल और बीट सुनते ही आपके पैर खुद पर खुद थिरकने लगेंगे. यह हरियाणवी-पंजाबी का मिक्स गाना है. गाने को 2 करोड़ से ज्यादा बार सिर्फ एक ही यूट्यूब चैनल पर देखा जा चुका है. गाने में सारा और अरमान बेदिल के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिल रही है
![]()










