सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने आज सर्किट हाउस के समीप निर्माणाधीन पर्यटन कार्यालय तक पहुंच मार्ग के लिए बनाई जा रही सीसी रोड का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मशीन विधि से की जा रही सीसी रोड निर्माण प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण में प्रयुक्त कंक्रीट, सीमेंट, बालू एवं सरिया की गुणवत्ता और मानकों के संबंध में कार्यदायी संस्था के ठेकेदार तथा संबंधित जूनियर इंजीनियर से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की और स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में केवल मानक एवं उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का ही उपयोग किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार और अभियंताओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क की मजबूती लंबे समय तक बनी रहे, इसके लिए निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सीसी रोड के किनारे बनाई गई नाली का भी निरीक्षण किया और उस पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के दौरान जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बारिश या अन्य कारणों से सड़क पर पानी जमा न हो और सड़क की आयु प्रभावित न हो।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मेन हाईवे से जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी तक आने-जाने के लिए कुछ दिन पूर्व बनाई गई सीसी रोड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क की गुणवत्ता का परीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी क्रम में अस्पताल परिसर में पहले से निर्मित पक्की सड़क की स्थिति का जायजा लेने पर उसकी हालत खराब पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कम समय में सड़क का खराब हो जाना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीजों और उनके परिजनों का आवागमन होता है, ऐसे में सड़क की खराब स्थिति से लोगों को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क की शीघ्र मरम्मत कराकर उसे बेहतर बनाया जाए, ताकि मरीजों और आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
![]()












