शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने कई हिट फिल्में साथ में दी है. इन फिल्मों में दोनों के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली है. लेकिन साल 2002 में आई फिल्म में दोनों के रोमांस में काफी दर्द देखने को मिला. इस फिल्म का नाम ‘हम तुम्हारे है सनम’ है. इसमें एक दर्दनाक गाना है, जिसका नाम ‘सबकुछ भुला दिया’ है. इस गाने में दोनों के बीच शादी के बाद लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं. गाने में माधुरी फूट-फूट के रोते नजर आती है. शाहरुख, माधुरी पर शक करते हैं कि उनका सलमान खान संग एक्स्ट्रा मेरिअटल अफेयर चल रहा है. 7.52 सेकेंड के दर्द भरे ‘सबकुछ भुला दिया’ गाने को सोनू निगम और सपना अवस्थी ने गाया है.
![]()











