Last Updated:
बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्मी सितारे अपने करियर को कैसे संभालते थे. उन्होंने धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की फिल्म ‘शोले’ के गब्बर की कास्टिंग का दिलचस्प किस्सा सुनाया, जब एक सुपरस्टार के झांसे में आकर दिग्गज विलेन ने गब्बर सिंह का रोल ठुकरा दिया था.
नई दिल्ली: फिल्म ‘शोले’ का यूं तो हर एक किरदार खास है, लेकिन निगेटिव होने के बावजूद गब्बर सिंह को खूब पसंद किया गया. दिलचस्प बात यह है कि अमजद खान इसके लिए डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे. रमेश सिप्पी चाहते थे कि डैनी डेंजोंगपा गब्बर का रोल निभाएं, लेकिन एक सुपरस्टार के झांसे में आकर उन्होंने बड़ा मौका गंवा दिया. दिग्गज विलेन रंजीत ने एक इंटरव्यू में मजेदार किस्सा सुनाया है. (फोटो साभार: Movie/Videograb)

फिरोज खान ने डैनी डेंजोंगपा के साथ कुछ फिल्में की थीं, जिनमें ‘धर्मात्मा’, ‘खोटे सिक्के’, ‘काला सोना’ जैसी फिल्में शामिल हैं. जब ‘शोले’ में डैनी की कास्टिंग की बात चल रही थी, तब फिरोज खान उनके संपर्क में आए, जो उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे. रंजीत ने अल्फानेऑन को दिए इंटरव्यू में दोनों सितारों के बीच बातचीत को याद किया, ‘फिरोज ने डैनी को बैठाकर समझाया-वहां तीन हीरो हैं, तू क्या करेगा वहां. मैं तुझे हेमा मालिनी के साथ गाना दे रहा हूं.’

डैनी डेंजोंगपा, फिरोज खान की ‘धर्मात्मा’ में फंस गए थे. रंजीत ने बताया, ‘शोले का पोस्टर जिसमें डैनी गब्बर के रोल में थे, पहले ही आ चुका था और हम सबको पता था.’ (फोटो साभार: Movie/Videograb)
Add News18 as
Preferred Source on Google

डैनी ने फिल्म ‘शोले’ में गब्बर का रोल करने से इनकार कर दिया. मेकर्स ने फिर रंजीत से संपर्क किया. वे बोले, ‘शोले के मेकर्स के पास शेड्यूल था, तो उन्होंने मुझे बुलाया. लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि डैनी मेरा दोस्त था और अमजद पहले से ही यूनिट के साथ था, तो वह गब्बर बन गया.’

रंजीत ने डैनी डेंजोंगपा के अलावा राज कुमार, राज कपूर और दिलीप कुमार के साथ काम करने के किस्से बताए और उनकी खास आदतों पर चर्चा की. राज कुमार और राज कपूर से जुड़ी एक किस्सा याद करते हुए रंजीत ने बताया कि एक बार राज कुमार ने एक हैरान करने वाली वजह से फिल्म करने से मना कर दिया था.

रंजीत बोले, ‘राज कपूर, राज कुमार को एक फिल्म की कहानी सुनाने लगे. राज कुमार ने कहानी सुनी और कहा कि उन्हें फिल्म पसंद आई, फिर फिल्म का नाम पूछा. राज कपूर ने कहा, ‘जोगन’. इस पर राज कुमार बोले, ‘अब मुझे बाथरूम जाना है, तो राज कपूर ने बाथरूम की दिशा बताई. लेकिन राज कुमार ने कहा, ‘अगर मैं आपका बाथरूम इस्तेमाल करूं, तो मुझे आपकी फिल्म भी करनी पड़ेगी. आप राज कुमार जैसे एक्टर को लेते हैं और फिल्म का नाम किसी महिला के नाम पर रखते हैं.’

रंजीत ने आगे कहा कि हर किसी की अपनी-अपनी आदतें थीं और वे इसी तरह तय करते थे कि फिल्म करनी है या नहीं. वे बोले, ‘जब साउथ सिनेमा के प्रोड्यूसर दिलीप कुमार से मिलने आते थे, तो वे अपने घर की दीवार फांदकर भाग जाते थे.’

रंजीत आगे बोले, ‘दिलीप साहब उन फिल्मों को कभी नहीं करना चाहते थे और उनके लोग प्रोड्यूसर को बोल देते थे कि वे घर पर नहीं हैं. गौरतलब है कि रंजीत हिंदी सिनेमा के पॉपुलर विलेन हैं. उन्होंने अपने लंबे करियर में खुद को एक लीड विलेन के तौर पर स्थापित किया और कई यादें संजोईं.
![]()










